शनिवार, 20 दिसंबर 2014

बूढ़ा बचपन

दुख में सुख खोजना
अम्मा ने सिखा दिया था ,
बचपन और पचपन की उम्र का
फासला मिटा दिया था ।

अम्मा ने आहिस्ता से बो दिए थे
मुझमें प्रौढ़ता के बीज कि
लड़कियों का जवान होना
अच्छी बात नहीं ,
बुरी नजर से देखा जाता है
जवान हँसती लड़कियों को 

यकबयक डर जाती हूँ
जवान लड़कियो को देख कर
हँसी की आवाज से ,
आज बच्चियों को
खिलखिलाता देख
अम्मा तुम बहुत याद आ रही हो...